
हलवाई शैली काजू कतली, जिसे काजू बर्फी भी कहा जाता है, काजू, चीनी और घी से बनी एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है। यह एक स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली ट्रीट है जिसे घर पर सिर्फ 15 मिनट में तैयार किया जा सकता है।हलवाई जैसी काजू कतली की रेसिपी:सामग्री:1 कप काजू1/2 कप चीनी2-3 बड़े चम्मच पानी1/4 छोटी चम्मच इलायची...