Sunday, January 1, 2023


 


Paneer Tikka Recipe: The year 2023 can be ushered in with the delicious taste of Paneer Tikka. If you are fond of food or have guests at home on the first day of the new year, then you can prepare special paneer tikka for them. Paneer Tikka, unmatched in taste, is also very beneficial in terms of health. Paneer Tikka is very much liked as a starter in hotels or restaurants. If you are also among those who like Paneer Tikka, then you can easily make this recipe at home and eat it.


पनीर टिक्का रेसिपी : पनीर टिक्का के लज़ीज स्वाद के साथ साल 2023 की अगुवाई की जा सकती है. आप अगर खाने के शौकीन हैं या फिर नए साल के पहले दिन मेहमान घर पर हैं तो आप उनके लिए स्पेशल पनीर टिक्का को तैयार कर सकते हैं. स्वाद में बेजोड़ पनीर टिक्का सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होते हैं. होटल या रेस्तरां में पनीर टिक्का को स्टार्टर के तौर पर काफी पसंद किया जाता है. आप भी अगर पनीर टिक्का को पसंद करने वालों में से हैं तो इस रेसिपी को आसानी से घर पर ही बनाकर खा सकते हैं.

पनीर टिक्का बनाना काफी आसान है और इसे बनाने के लिए शिमला मिर्च, प्याज, मशरूम जैसी सब्जियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. पनीर टिक्का का स्वाद बड़ों के साथ ही बच्चों को भी काफी पसंद आता है. आइए जानते हैं पनीर टिक्का बनाने की सिंपल रेसिपी.


[Ingredients to make Paneer Tikka]

Paneer cubes – 2 cups
Chopped capsicum – 1 cup
Onion chopped - 1 cup
Curd thick - 2 cups
Gram flour – 2 tbsp
Ginger-garlic paste – 1 tbsp
Butter – 2 tbsp
Cumin powder - 1 tsp
Coriander powder - 1 tsp
Garam masala - 1/2 tsp
Turmeric - 1/2 tsp
Red chili powder - 1 tsp
Black pepper powder – 1/2 tsp
Sugar – 1/4 tsp
Kasuri methi - 1/4 tsp
Lemon - 1/2 tsp
Mustard oil - 2 tbsp
salt - as per taste

पनीर टिक्का बनाने के लिए सामग्री
पनीर क्यूब्स – 2 कप
शिमला मिर्च कटी – 1 कप
प्याज कटा – 1 कप
दही गाढ़ा – 2 कप
बेसन भूना – 2 टेबलस्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टेबलस्पून
मक्खन – 2 टेबलस्पून
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
चीनी – 1/4 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1/4 टी स्पून
नींबू – 1/2 टी स्पून
सरसों तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार



Paneer Tikka Recipe:

To make Paneer Tikka, first take paneer and cut it into square shape. After this, cut capsicum, onion also in the shape of a cube. After this, put curd in a big mixing bowl and whisk it well. When the curd becomes smooth, add roasted gram flour, ginger-garlic paste, red chilli powder, cumin powder and all dry spices except turmeric and mix well. Now mix lemon juice, sugar and salt as per taste in it.

पनीर टिक्का बनाने की विधि
पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लेकर उन्हें चौकोर आकार में काट लें. इसके बाद शिमला मिर्च, प्याज को भी क्यूब के आकार में काट लें. इसके बाद एक बड़े मिक्सिंग बाउल में दही डालकर उसे अच्छी तरह से फेंटें. जब दही स्मूद हो जाए तो इसमें भुना हुआ बेसन, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर समेत हल्दी को छोड़कर सभी सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें नींबू रस, चीनी और स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें.

banner

Now put mustard oil in a pan and heat it. When the oil becomes hot, add turmeric powder to it. Now add this hot oil to the spice mixture and mix well. Now add capsicum and onion to it and coat it well. Then add paneer cubes and mix. Now cover the bowl and leave the paneer and vegetables to marinate in the fridge for 4 hours.


अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें हल्दी पाउडर डाल दें. अब इस गर्म तेल को मसाले के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. अब इसमें शिमला मिर्च और प्याज डालकर अच्छी तरह से कोट कर लें. फिर पनीर क्यूब्स डालकर मिलाएं. अब बाउल को ढक दें और पनीर और सब्जियों को 4 घंटे के लिए फ्रिज में मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें.

If you are making Paneer Tikka in the oven, preheat it at 200 degree Celsius for 5-6 minutes. Now take a thin iron stick and grease it with oil. Now add marinated paneer, capsicum, onion and adjust it. After this apply butter all around the tikka. After this, keep the tikka in the oven for 10 minutes to bake. Flip them in between.

Paneer tikka has to be baked till it gets cooked well and turns golden. After this, take out the paneer tikka from the oven and keep it in a plate.

आप अगर ओवन में पनीर टिक्का बना रहे हैं तो उसे 200 डिग्री सेल्सियस पर 5-6 मिनट तक प्रीहीट करें. अब लोहे की पतली स्टिक लें और उसे तेल लगाकर चिकना कर लें. अब इसमें मैरिनेट किया हुआ पनीर, शिमला मिर्च, प्याज को लगाकर एडजस्ट कर दें. इसके बाद टिक्का को चारों ओर से मक्खन लगाएं. इसके बाद ओवन में टिक्का को सेकने के लिए 10 मिनट तक रख दें. बीच में उन्हें पलट दें.
पनीर टिक्का को तब तक सेकना है जब तक कि वह अच्छी तरह से पककर सुनहरा न हो जाए. इसके बाद पनीर टिक्का को ओवन में से निकाल लें और एक प्लेट में रख दें. स्वादिष्ट रेस्टोरेंट जैसा पनीर टिक्का बनकर तैयार हो चुका है. इसके ऊपर चाट मसाला छिड़ककर गर्मागर्म सर्व करें.

0 comments:

Post a Comment